तालुका के खापा थाना अंतर्गत वाकी में रविवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां नागपुर के लालगंज निवासी रोहित नवरतन वानखेड़े (28) वाकी के कन्हान नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित अपने 15 दोस्तों के साथ नागपुर से वाकी स्थित ताजुद्दीन बाबा दरगाह पर दर्शन करने आया था। दर्शन के बाद रोहित अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कन्हान नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में चला गया। जहां उसे नदी में तैरने का लालच आया। वह नदी में उतर गया। नदी में पानी का पूर्वानुमान न होने से वह गहरे पानी मे डूबता चला गया। इससे पहले कि वहां मौजूद उसके दोस्त और स्थानीय लोग उसे बचाने की कोशिश करते, वह डूबकर आंखों से ओझल हो गया।
इस घटना की जानकारी जैसे ही खापा पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंची और रोहित की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश रोक दी गई.
सोमवार को फिर से रोहित के शव की तलाश शुरू हुई और सुबह करीब 10.30 बजे रोहित नवरतन वानखेड़े (28) का शव पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से मौके से बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सावनेर भेजा गया. थानेदार मनोज खडसे के मार्गदर्शन में एएसआई मुकुंद लोंडे, पी.एस. नितेश चिपड़े आगे की जांच कर रहे हैं।
खापा थाना अंतर्गत के वाकी स्थित सुफी संत बाबा ताजुद्दीन के दरगाह के करीब से बहने इस कन्हान नदी में डूबने से अनेकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. उक्त स्थान पर ऐसे दर्दनाक हादसे होते रहते हैं। जिसके चलते खापा पुलिस द्वारा उक्त मार्ग पर अनेक जगहों पर उस ओर ना जानेके तथा नदी में ना नहाने के सूचना फलक भी लगाया है. पर इन्हे नजरअंदाज कर युवा अपनी जान गंवा रहे है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu