ओडिशा की अंतरराज्यीय सेंधमार टोली पुलिस के हाथ लगी

आरोपियों में भुवनेश्वर (ओडिशा) निवासी प्रशांतकुमार सुमंत कराड और श्रीकांत करुणाकर सेठी ( 32 ) का समावेश है. आरोपियों से पुलिस ने 38 लाख12 हजार रुपए कीमत के 951 ग्राम सोने के गहने जन्त किए हैं. कुख्यात सेंधमार प्रशांतकुमार के खिलाफ अनेक राज्यों में 10 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. अपर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि सेंधमार प्रशांतकुमार 6 माह से नागपुर आकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. वह कुछ दिनों के अंतराल में ट्रेन से रात को नागपुर पहुंचता था. इसके बाद प्रतापनगर, बेलतरोड़ी और जरीपटका इलाके में घूमकर बंद मकानों और गहरी नींद में सोए परिवारों के घर में घुसकर नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर के भुवनेश्वर फरार हो जाता था. गश्ती टीम की त्रिमूर्तिनगर चौक के पास बैग लटकाकर जा रहे संदिग्ध प्रशांतकुमार पर नजर पड़ी. उसे रोक कर बैग की जांच करने पर पुलिस को चाकू और नगदी व गहने सहित 3 लाख 40 हजार रुपए का माल मिला. प्रशांत को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी कबूल कर गहने श्रीकांत के जरिये बिक्री किए जाने की जानकारी दी. पत्र परिषद में डीसीपी लोहित मतानी, वरिष्ठ पीआई विद्या जाधव, पुलिस निरीक्षक अरविंद रघुवंशी, पीएसआई वारगल व टीम उपस्थित थी.पुलिस जांच में आरोपी प्रशांत ने प्रतापनगर में 7, बेलतरोड़ी में 6 और •जरीपटका इलाके में 3 चोरियों सहित कुल 16 घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसकी पुलिस को पुष्टि हो गई है, इसके बावजूद पुलिस को और भी घटनाओं में आरोपियों के लिप्त होने की आशंका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *