भिवापुर के मालगांव से दिलदहेलानेवाली खबर सामने आई है। जहां एक चौथी कक्षा की छात्रा को सिर्फ ऑनलाइन क्लास लेने देरी से आने पर 200 उथकबैथक की ना सिर्फ सजा मिली बल्कि उसे छड़ी से भी पीटा गया। जिसका परिणाम ये हुआ कि अब उस छात्रा की हालत बेहद नाजुक है। आप सोच रहे होंगे की ऑनलाइन क्लास पर कोई कैसे किसको इतनी कड़ी सजा दे सकता है ! दरअसल इस कोरोना काल में कोई भी ऑनलाइन शिक्षा से वंचित ना रहेनेपाए इस उद्देश्य से ग्राम पंचायत एवम शाला समिति के माध्यम से स्वयंसेविको की नियुक्ति की गई, इसिके साथ खुद के घर में ऑनलाइन शिक्षा दिलानेंकी अनुमती दी गई । एसेही एक स्वयंसेविका आचल मंगेश कोकाटेने चौथी कक्षा की जिम्मेदारी ली । कक्षाएं चलने भी लगी । इसी दरम्यान 9 जुलाई 2021 को गाथा कपिल मून, कक्षा चौथी की छात्रा ऑनलाइन क्लास लेने के लिए देरी से आई। जिसके कारण स्वयंसेविका आचल कोकाटे भड़क गई और इस छोटी बच्ची को 200 उठक बैठक की सजा दी इतना ही नहीं उसे छड़ी से भी पीटा। ये सजा सहेन ना होने के कारण उसकी हालत उस दिन से प्रतिदिन बिगड़ती गई। उसे अस्पताल दाखिल करना पड़ा और आज उसकी हालत बेहद नाजुक है। छात्रा गाथा को पहले 11 जुलाई को dr. टिकेश तेलरांधे के यहां लाया गया, बाद में फिरसे 17 जुलाई को उन्हे दिखाया गया। उसे पैनिक अटैक जैसा दौरा आता है, तब वह मेंटली डिसोर्डर होती है। शरीर से नियंत्रण चला जाता है, सांस लेने में भी तकलीफ होती है। तो कभी कोई मुझे मरेगा ऐसा बड़बड़ाती रहती है। किसको खुद को हात नही लगाने देती। Dr. Vinit वानखेड़े चाइल्ड न्यूरोलॉजिस्ट के यहां ECG करनेपर गाथाको pseudocizures नामक बीमारी हुई,ऐसा समझ में आया। इससे पहले गाथा को कभी ये बीमारी नही थी। फिलहाल वो dr. Vinit वानखेड़े चाइल्ड न्यूरोलॉजिस्ट के यहां इलाज ले रही है। पर उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई है । इस घटना की तकरार बेला पुलिस थाने में की गई, जिसकी करवाई एवम जांच बेला पुलिस कर रही है ।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu