नागपुर।(नामेस)। ओल्ड कामठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो में यात्रियों को बैठाने को लेकर ऑटो चालकों के दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने न्यू कामठी निवासी मोहम्मद सादिक मोहम्मद इकबाल (45) की आधार पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों में वारिसपुरा कामठी निवासी सूफियान अख्तर कमरुद्दिन अख्तर (34), दानिश अख्तर सलीम अख्तर (25) और जहीर अख्तर सलीम अख्तर (23) का समावेश है. वहीं दूसरी ओर सूफियान की शिकायत के आधार पर सादिक, मोहम्मद आसिफ मोहम्मद इशाक (34) और सोहेल अख्तर मोहम्मद इसाक (34) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल ऑटो में यात्रियों को बैठाने को लेकर दोनों गुटों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. शनिवार दोपहर को करीब 1.30 बजे दोनों गुटों में कहासुनी हो गई. विवाद ने विकराल रूप तब धारण किया जब सादिक और उसके साथियों ने सूफियान को बुरी तरह पीटा. रॉड व डंडे से गंभीर रूप से ज़ख्मी किया. इससे सुफियान के भाई नाराज हो गया. वह बदला लेने की तैयारी कर रहा था. शाम के करीब पांच बजे आरोपी और उसके भाइयों ने सादिक पर हमला कर दिया। डंडे से उसके सिर पर जोर से वार किया। मामला स्थानीय पुलिस थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों गुटों के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu