वाड़ी। वाड़ी शहर में बार मालिक ने नियमो को ताक पर रखकर बार को चलाने के जुर्म में एक्साइज विभाग ने गुरुवार को सुबह 9 बजे ए वन बार मे.ए.वन. बार रेस्टॉरेन्ट एफएल 3 क्रं.३९९ वाडी पर करवाई की। बार खुलने का समय सुबह 10 बजे का है लेकिन वाड़ी का ए वन बार सुबह सुबह 8.30 बजे से ही शुरू हो जाता था व देर रात तक चलता था।इस पर एक्साइज की कड़ी नजर थी। गुरुवार को सुबह 9 बजे एक्साइज के जॉइंट एसपी मिरकले अपने दलबल के साथ एवन बार मे फिल्मी स्टाइल में पहुंचे। बार के कर्मचारी आगे से शटर बंद कर पिछे के रस्ते से बार में पियकडो के लिए व्यवस्था शुरू थी। बार मे पीने वालों का तांता लगा था। जैसे ही एक्साइज की टीम का पता चला तो बार मालिक के होश उड़ गए।बार मालिक को बार का रजिस्टर मांगा गया लेकिन अधिकारियों के रजिस्टर नही दिया गया।सुबह सुबह बार मे बैठकर शराब पी रहे शराबियों से अधिकारियों ने जबानी ली।कार्रवाई का पंचनामा कर रिपोर्ट एसपी सोनोने की और भेजने की जानकारी एक्साइज पीआई कोकरे ने दी। सूत्र ने बताया कि वाड़ी में जितने बार है सब के सब नियमो को ताक पर रखकर चलाते है। कुछ अधिकारियों की मेहरबानी से यह सबकुछ चलता है। ए वन बार पर हुए कार्रवाई से अब बार मालिको में दहशत है। कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिये गये आदेश का उल्लंघन करने पर इस लाइसेंस पर महाराष्ट्र विदेशी शराब नियम 1953 के तहत विभागीय अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में अशोक शितोले निरीक्षक राज्य आबकारी भरारी दस्ते के 02 ने लाइसेंस की जगह चार्जशीट दी है। इस कार्रवाई के समय शैलेंद्र ठाकुर उप निरीक्षक और सुधीर मानकर जवान शिरीष देशमुख शामिल थे।
आर.एल कोकरे, पीआई एक्साइज वाड़ी विभाग-
समय के पहले शुरू करना व रजिस्टर नही दिखाने के जुर्म में ए वन बार मालिक पर करवाई की गई। कार्रवाई का रिपोर्ट ऊपर भेजा गया अब आगे की कार्रवाई वरिष्ठ करेंगे।