एसटी ने फिर पकड़ा दूसरे राज्यों का रास्ता

 

गोंदिया।

कोरोना का दूसरा चरण शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश राज्य शासन ने महाराष्ट्र एसटी बस की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन जून माह से कोरोना का दूसरा चरण नियंत्रण में आने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में जाने वाली गोंदिया डिपो की बस फेरी शुरू हो गई थी। जबकि मध्यप्रदेश शासन की अनुमति नहीं होने से वहां जाने वाली गोंदिया, तिरोडा इन दोनों डिपो की बस फेरिया बंद थी। अगस्त माह में मध्यप्रदेश शासन की अनुमति दी है। जिससे दोनों डिपो की बस शुरू हो गई है। इन फेरियो को अच्छा प्रतिशत मिलने के साथ आज भी बढ़ गई है।

डोंगरगढ़ व नागपुर छिंदवाड़ा बसो का अच्छा प्रतिसाद-

रापनि के गोंदिया डिपो की बसेंस छत्तीसगढ़ राज्य के डोगरगढ़ व मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में नागपुर होकर बस जा रही है। इन बसों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन सेवा नहीं होने डोंगरगढ़ के लिए ट्रेन सेवा नहीं होने व डोंगरगढ़ के लिए एसटी की एक ही फेरी होने से यात्री इसी को प्राथमिकता दे रहे है।

-डिपो की आय बढ़ने के लिए लाभदायक

अप्रैल माह में कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो गया था। तब से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्य की एचटी फेरिया बंद थी। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य की फेरी तत्काल शुरू हो गई थी। वहीं मध्यप्रदेश शासन ने अगस्त माह से अनुमति दी। जिससे नियम की फेरिया पूर्ववत शुरू हो गई है। इससे डिपो को बड़ा लाभ मिल रहा है। यह डिपो की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है।

दूसरे राज्य में जाने वाली बसें-

गोंदिया व तिरोड़ा डिपो से अनेक बसे दूसरे राज्य में भेजी जा रही है. इसमें गोंदिया -बालाघाट गोंदिया- मलाजखंड गोंदिया- छिंदवाड़ा- गोंदिया डोंगरगढ़ -बालाघाट का समावेश है।

चालक परिचालक का 90 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण-

जिले में गोंदिया व तिरोड़ा इस तरह दो डिपो है। इनमें लगभग 90 चालक व परिचालकों ने अपना टीकाकरण करा लिया है। इनमें कुछ नहीं पहले वह कुछ कर्मचारी ने दूसरा डोज लिया है। विशेष बात यह कि एसटी में ड्यूटी करते समय अनेक नागरिकों से संपर्क आता है। जिससे उनको खतरा न हो इसके लिए चालक परिचालक में सजक होकर टीकाकरण कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *