वर्धा.
महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल का महाराष्ट्र शासन ने विलीनीकरण करने के लिए राज्यभर में एसटी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इस आंदोलन को भीम आर्मी (संविधान रक्षक दल) के विदर्भ अध्यक्ष आशीष सोनटक्के ने समर्थन दिया है.सोनटक्के ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने महामारी के समय नागरिकों को साथ दिया. अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना कर्तव्य निभाते रहे.उन्होंने आज अपनी मांगों के लिए गत 9-10 दिनों से अनशन शुरू किया है, यह महाराष्ट्र की दुखद बात है. गत दस दिनों से शासन द्वारा किसी ने भी आंदोलन की नहीं सुनी. मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री तुरंत मार्ग निकालने की मांग की. कर्मचारियों की मांगे जब तक पूर्ण नहीं होती तब तक भीम आर्मी कर्मचारियों के साथ है.इस दौरान समर्थन पत्र देते हुए तहसील अध्यक्ष शशांत भगत, महासचिव राज मून, सिध्दांत ढोले, आर्यन हातागडे, प्रशिल पाणबुडे, आकाश पाझारे, बंटी रंगारी, दीक्षित सोनटक्के, आशीष धनविज, समाधान कांबले व भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे.