भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। रुझान में भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है। अब तक बीजेपी 126 सीटें जीत चुकी है, 38 पर आगे है। कांग्रेस 37 सीट जीत गई, 28 पर आगे चल रही है। बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए।
इस चुनाव में रोचक यह है कि यहां सपा, बसपा, आप या निर्दलीयों का खाता तक नहीं खुल पाया है। भाजपा – कांग्रेस के बाद भारत आदिवासी पार्टी (इअढ) एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसके प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में एंट्री की। सैलाना से पार्टी के कमलेश्वर डोडियार 4618 वोट से जीते। पिछली बार मप्र में 4 निर्दलीय समेत 2 बसपा और 1 सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।
6 मंत्री हारे, 7 पीछे
निवास (मंडला) से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना से सांसद गणेश सिंह हार गए। राज्य के 31 में से 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं, जबकि 6 मंत्री को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के 7 में से 2 सांसद बढ़त बनाए हुए हैं। सैलाना में भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार ने कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को हराया। भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल तीसरे नंबर पर रहीं।
सिंधिया बोले- लाड़ली बहना गेमचेंजर, विजयवर्गीय भड़के
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाड़ली बहना को गेमचेंजर बताते हुए भोपाल में कहा, ‘ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को अपना कद दिखा दिया।’ वहीं, जीत की वजह ‘लाड़ली बहना’ के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए। उन्होंने इंदौर में कहा, ‘राजस्थान-छत्तीसगढ़ में तो लाड़ली बहना नहीं है, लेकिन हमें वहां भी जीत मिली है। यह पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्मे की जीत है।’
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu