एनडीएस ने प्रतिष्ठानों से वसूला 45 हज़ार रुपए जुर्माना

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने गुरुवार को 6 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की और 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी के मार्गदर्शन में गांधीबाग, सतरंजीपूरा और मंगलवारी ज़ोन के उपद्रव खोजी दल द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के संदर्भ में कार्रवाई की गई। गांधीबाग ज़ोन के अंतर्गत टेलिफोन एक्सचेंज चौक, गांधीबाग में फुलबांधे किराणा स्टोअर्स के खिलाफ प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की गई और 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। सतरंजीपूरा ज़ोन के अंतर्गत मस्कासाथ इतवारी में पियुष ट्रेडर्स के खिलाफ प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की गई और 5 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह मंगलवारी ज़ोन के अंतर्गत जाफर नगर में अबिद डेअरी दुकान के खिलाफ प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की गई और 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। लक्ष्मीनगर ज़ोन अंतर्गत रविंद्र अपार्टमेंट, आर.पी.टी.एस रोड, अजनी में भृंगारे बिल्डर के खिलाफ सड़क के किनारे निर्माण कार्य का मलबा रखने पर कार्रवाई की गई और 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। धरमपेठ ज़ोन के अंतर्गत दाभा, वाडी में रमन कंट्रक्शंस के खिलाफ सड़क के किनारे निर्माण कार्य का मलबा डालने पर कार्रवाई की गई और 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह धंतोली में राजा ग्राफीक्स सेंटर के खिलाफ दुकान का कचरा डालने पर कार्रवाई की गई और 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई उपद्रव खोजी दल के प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *