नागपुर।(नामेस)। नागपुर महानगरपालिका की ओर से बुधवार को 10 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 65 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। एनडीएस दस्ते ने हनुमाननगर जोन के अंतर्गत गणेश नगर, नरसाला में कैलाश सोमकुंवर के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की और उनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इसी तरह गांधीबाग जोन के अंतर्गत मेन मार्केट महाल में राजेश अडबडीया, बजेरिया में राजेंद्र चरडे और अर्चना के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की और 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इसी तरह आशीनगर जोन के अंतर्गत आॅटोमोटीव चौक में के.एम.सी.मैरेज लॉन और श्री पंजाब लॉन के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की और 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वाले दुकान, प्रतिष्ठानों के खिलाफ मनपा ने कार्रवाई अधिक तेज कर दी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसकी खबर मिलते ही मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार उपद्रव खोजी दल (एनडीएस) ने कार्रवाई तेज कर दी है। मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार मार्केट, दुकान, सब्जी बाजार में प्लास्टिक बैग के सामान देने वाले दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की और जुर्माना वसूला।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu