एनटीपीसी मौदा ने शुरू किया जागरूकता सप्ताह

एनटीपीसी मौदा में राष्ट्रीय एकता दिवस सोमवार को मनाया। इस अवसर पर सरदार वल्ल्भभाई पटेल जी को याद करते हुए सभी कर्मचारियों ने एकता की शपथ ली। परियोजना प्रमुख ए.के. मनोहर ने शपथ का निर्वहन करते हुए प्रभात फेरी का उद्घाटन किया। जिसमे सभी मौजूदा कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और बच्चो ने बढ़ चढ़ कर और उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी में एकता के नारे लगते हुए सभी ने एकसूत्रता और भाईचारे की सद्धभावना से उत्कर्ष नगर परिसर का एक दौरा संपन्न किया। इस दिवस पर एनटीपीसी मौदा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत भी की जो की जो 06 नवम्बर तक मनाया जाएगा। सभी कर्मचारियों ने मिल कर सत्यनिष्ठा की शपथ ली और देश से भ्रष्टाचार को हटाने, देश हित में योगदान देने और विकसित बनाने के लिए संकल्प लिया। इस बीच कर्मचारियों उनके परिवार और छात्रों के लिए कई सारे प्रतियोगिताए जैसे निबंध, लेखन, चित्रकारी का आयोजन किया गया। एनटीपीसी मौदा सतर्कता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए आस पास के गाँव में नुक्कड़ नाटक और ग्राम सभा भी आयोजित करेगा जिस से वह गाँव वासियो में भ्रष्टाचार से देश को हो रही हानि के बारे में सजग कर सके और कैसे व्यक्तित्व ज़िन्दगी में अच्छे आचार विचार को अपनाए और एक खुशहाल ज़िन्दगी जिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *