नई दिल्ली। संसद में सवाल के लिए पैसे मामले में फंसीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर एथिक्स कमेटी पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार 5 नवंबर को एक्स पर लिखा कि कमेटी की तरफ से पूछे गए सवाल घटिया और अप्रासंगिक थे। इसके मेरे पास रिकॉर्ड हैं। एथिक्स कमेटी के चेयरमैन बेहूदा और बेशर्म हैं।
महुआ ने आगे कहा कि यह जानकर मेरी रूह कांप रही है कि भाजपा मेरे खिलाफ क्रिमिनल केस बनाने की प्लानिंग कर रही है। मेरे पास कितने जोड़ी जूते हैं, यह जानने के बजाय सीबीआई और ईडी अडाणी पर 13,000 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में एफआईआर दर्ज करें।
दरअसल, मोइत्रा 2 नवंबर को सुबह 10:50 बजे संसद की एथिक्स कमेटी के दफ्तर पहुंची थीं। पूछताछ बीच में ही छोड़कर महुआ करीब पौने 4 घंटे बाद कमेटी के दफ्तर से नाराज होकर बाहर निकलीं। उन्होंने कमेटी के चेयरमैन पर अपमानजनक सवाल करने के आरोप लगाए।
महुआ ने इसको लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखा है। इसमें महुआ ने ये भी लिखा कि चेयरपर्सन विनोद सोनकर का बर्ताव अनैतिक, घिनौना और पूर्वाग्रह से भरा था।
महुआ के इन आरोपों पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- एथिक्स कमेटी अध्यक्ष सोनकर ने महुआ से टिकट व होटल का बिल मांगा था। यदि इसके अलावा उन्होंने महुआ के किसी भी पुरुष मित्र या होटल में उसके साथ रुकने का प्रश्न पूछा होगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
निशिकांत दुबे ने ही 15 अक्तूबर को लोकसभा स्पीकर से महुआ की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए थे। उन्होंने हीरानंदानी को अपना संसद का लॉगिन-पासवर्ड भी दे दिया था। दुबे ने महुआ का लॉगिन दुबई से इस्तेमाल होने का आरोप लगाया था।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu