देश में जब से कोरोना का प्रवेश हुआ तब से देश सभी स्कुल की मानो मोबाईल पर आ गई हो कोरोना नियमो को देखते हुए सभी स्कुल आँनलाईन हो गई ओर ना चाहते भी लोगो को अपने बच्चो को मोबाईल के स्वाधीन करणा पडा अब समय ऐसा आ गया है की बच्चे मोबाईल के दिवाने हो गये इसके अलावा अब उनको कुछ भी नहीं नजर आता कुछ भी बोलो तो घुसा तो नाक पर होता है ऐसा ही एक मामला शहर के कपिल नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है एक 14 वर्षीय लडकी ने मोबाईल जादा इस्तेमाल करणे पापा के दाटने पर घर छोड दीया लडकी के पापा आँनलाईन पठाई के लिए उसे फोन दीया था मगर पठाई के बाद भी ज्यादा तर समय वे मोबाईल पर ही रहेती थी दो चार पापा ने उसे फटकार लगाई पापा के फटकार से घुसाए लडकी ने किसी को भी न बताए अपना घर छोड दीया बेटी घर पर न दिखने पर परिवार के लोगो ने परिसर देखना शुरु कर दीया मगर वो ना मिली आखिरकार परिवार ने हताश होकर कपिल नगर थाना में शिकायत की पुलिस ने शिकायत पर जाच शुरु की तो लडकी अपने मौसी घर मिली उसे पुछताछ करणे पर उसने पुरी हकीकत बताई कहा की पापा के फटकार से तंग आकर उसने ये कदम उठाया है साथही उसके पास मोबाईल फोन न होने से वे किसी भी संपर्क नहीं कर पाई पुरी जाच कर कपिलनगर पुलिस ने बच्ची उसके परिवार को सौप दीया
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu