नई दिल्ली.
भारत में कोरोना मामलों में उतार-चढाव लगातार जारी है। बीते 5 दिनों तक मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर नए मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 27,176 नए मामले सामने आए. वहीं 284 अन्य मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही 38,012 मरीज कोरोना महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए. अच्छी खबर यह है कि भारत में लगातार 80 दिन से कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से कम है.
बीते दिन सामने आए नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार हो गई है. इनमें से 4 लाख 43 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 51 हजार 087 है। वहीं बीते दिन कोरोना के 11,120 एक्टिव केस कम हो गए।
कोरोना की तीसरी लहर की खबरों के बीच देश में मामले लगातार बढ़ रहे हैं.