महाराष्ट्र सरकार के सिविल लाइन स्थित वस्त्र उद्योग आयुक्त कार्यालय में बतौर सहायक आयुक्त तैनात योगेश बासुदेव राव बाकरे (44) को एंटी करप्शन की टीम ने 300000 की रिश्वत लेने के एक मामले में गिरफ्तार किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ज्ञानेश्वर नगर मानेवाड़ा रोड नागपुर के रहने वाले हैं और सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी चलाते हैं।सदर पुलिस थाना अन्तर्गत 11 अक्टूबर 2020 को दाखिल एक मामले में जांच के दौरान और गवाहों के बयान के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों के बकाए वेतन के बिलों की मंजूरी के लिये आरोपी योगेश बाकरे ने 3 लाख रुपये की मांग की थी जो एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच में सिद्ध हुआ इसके बाद सोमवार को टीम ने सहायक आयुक्त योगेश बाकरे के ऑफिस में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने उसे 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है। इस पूरी कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेडकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक भावना
धुमाले, पुलिस हवलदार सुनील कांबले, महिला पुलिस सिपाही गीता,अमिता मेश्राम,प्रिया नेवारे, प्रिया नेवारे ने अंजाम दिया है।