एक लंबे अर्से से हो रही उमस भरी गर्मी से नागपुर वासियों को गुरूवार को हुई बारिश ने राहत दि। वही किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हालाकि भारतीय मौसम विभाग ने नागपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया ।
गुरुवार को हुई बारिश ने शहरवासियों को राहत दी है। बीते कुछ दिनों से शहर में बारिश कही घूम हो गई थी लेकिन गुरूवार को हुई बारिश ने आम नागरीको के साथ साथ हर किसी के चहरे पर मुस्कान बिखेरी है। हालाकि इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 जुलाई को नागपुर जिले के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश और आंधी की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वही 9 जुलाई को एक-दो जगहों पर आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई । साथ ही 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। जिसके चलते नागरिकों, विशेषकर किसानों और नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया और आवश्यक सावधानी बरतनी की सलाह दि गई।