नागपुर शहर में मंगलवार को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया. दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे लेकिन बादल बरसे नहीं. हालांकि शाम को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई पर वह राहत देने वाली नहीं थी.
मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक या दो अंतराल में बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश के आसार कम हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में तैयार हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कमजोर पड़ चुका है. नागपुर में 29 जून तक 193.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. अब तक नागपुर में सामान्य से 34 फीसदी अधिक बारिश हुई. नागपुर शहर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमश: 0.5 और 1.7 डिग्री की कमी दर्ज की गई. तापमान गिरा, लेकिन आर्द्रता सुबह जहां 92 फीसदी थी, वहीं शाम को 85 फीसदी रही.
इसी वजह से उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. नागपुर में सोमवार की शाम को हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी को खत्म कर दिया था. आज भी वैसी ही बारिश की आस लगाए शहरवासी बैठे हुए थे, लेकिन उनकी आशाएं पूरी नहीं हुई.