उमरेड स्केटिंग अकॅडमी की प्रतियोगिता

स्थानिय उमरेड स्केटिंग अकॅडमी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन स्केटिंग शिविर में स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। उस स्पर्धा में 77 स्केटर्स ने हिस्सा लिया। 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के उपर आयुवर्ग में तथा बिगीनर, क्वाड, इनलाईन जैसे 3 श्रेणीयों में स्पर्धा आयोजित की गई थी। स्पर्धा में गोल्ड मेडल्स जितनेवाले स्केटर्स प्रभास मिसाल, साची मिसाल, विवेल बेले, निशिका तवले, दुर्वाग राघोरते, साक्ष हजारे, क्रिएटी लिंगायत, सहर्ष अनकर शाश्वत नरुले कुंज बालगोटे, दिशांत बोकडे, हितांश पिसे, बोर्डेकर, स्वराली मेहतकर, अन्वय लुटे, प्रत्युष सेलोकर, वेदांती झाडे, आरुष चकोले सिमरन ठाकरे, स्वानंदी घरत, एंजेल सिंगायत, हर्ष झाडे आदि सिल्व्हर मेडल्स जितनेवाले स्केटर्स में प्रलक्ष राघोरते, लुटे, स्वादप विरुलकर, त्रिषा शिलेदार ईशान पांडे, अर्थव धामनगे, देठे, गाठे, गाझी पढाण, मोहन दलाल, भार्गवी गेडाम, त्रिशा चकोले, आख खडसे, विहान आदि ब्रॉस मेडल जितने वाले स्केटर्स में जयेश हिरडकर, सटारकर, दिशा बचाले, प्रिन्स जोधे, रोटीत काकडे, काव्या शिलेदार, अर्दील पठाण, छायांक गायकवाड आदि स्पर्धा की सफलता के लिए विभा मिसाल, रेहान रजा शेख, ओम बोरकर , परिकेत भगत ने प्रयास किया। आयोजक रविंद्र मिसाल स्पर्धा को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत ली। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व पार्षद रेणुका कामडी, आंतरराष्ट्रीय एथलिट चाफले, डॉ . महेश लटे, कॅप्टन ज्ञानेश्वर परोत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *