नागपुर। उपराजधानी को ‘लॉजिस्टिक हब’ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी. नागपुर के देवगिरी में दीपावली स्नेह मिलन निमित्त आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस मौके पर फडणवीस ने कहा, नागपुर के विभिन्न प्रकल्पों की ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मैं खुद ध्यान दे रहे हैं. अधिकांश परियोजनाओं के काम में तेजी आई है और आगामी तीन-चार सालों में इसका परिणाम नज़र आएगा. फिलहाल नागपुर को लॉजिस्टिक हब बनाने के प्रकल्प पर ध्यान केंद्रित कर रखा गया है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, नागपुर रिंग रोड पर मेट्रो के बजाय मेट्रो को जोड़ने वाली इलेक्ट्रिक बस, ट्रॉली बसों के लिए योजना बनाई जा रही है. इसके लिए टाटा कंपनी से अध्ययन करने का अनुरोध किया गया है. नागपुर में इंटिग्रेटेड ट्रॉफिक सिस्टिम के लिए प्रयास जारी हैं. इसके अनुसार सैटेलाइट द्वारा शहर की परिवहन व्यवस्था का अध्ययन कर उसका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.
फडणवीस ने कहा कि, अपारंपारिक ऊर्जा के संबंध में निवेश में कुछ तकनीकी बाधाएं थीं. इन्हें दूर कर लिया गया है. अब इस क्षेत्र में बड़ा निवेश संभव होगा.
फडणवीस ने कहा कि, उत्तर नागपुर में डॉ. आंबेडकर रुग्णालय सरकारी निधि से ही बनेगा. फडणवीस ने यह भी कहा कि वर्धा रोड पर पीपीपी मॉडल पर एक और रुग्णालय बनाया जाएगा.
राम मंदिर से जुड़ा होने के कारण 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या जाने की इच्छा है, परंतु वहां की सुख-सुविधाओं और योजना के अनुसार 22 अथवा 23 जनवरी अथवा एक हफ्ते बाद बुलावा आने पर जाएंगे.
पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की रिपोर्ट सकारात्मक
फडणवीस ने कहा, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के संबंध में पहली रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी गई है. दूसरी रिपोर्ट भी पेश होने की संभावना है. यह रिपोर्ट सकारात्मक होने की जानकारी है. इस पर भी शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा.
शहर में एक़ नई एमआईडीसी के लिए प्रयास
मिहान, बुटीबोरी सहित अन्य औद्योगिक परिसरों (एमआईडीसी) में अब जगह नहीं बची है. इसके चलते शीघ्र ही शहर में एक़ नई एमआईडीसी के लिए प्रयास किया जाएगा. समृद्धि महामार्ग पर गैस पाइपलाइन का काम पूर्ण हो गया है. इसके अनुसार यहां के उद्योगों को आवश्यकतानुसार गैस उपलब्ध होगी.
कांग्रेस के कुछ नेता भी भाजपा में आएंगे
कांग्रेस के कुछ नेता कतार में हैं. चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो जाएंगे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने शिवसेना, राष्ट्रवादी के नेताओं को साथ लेकर सरकार बनाई थी. अब कांग्रेस के कुछ नेता भी कतार में हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu