उत्तर नागपुर में निकली लोकसंवाद यात्रा -नागरिकों का भारी प्रतिसाद

जनता भारतीय जनता पार्टी की घृणित एवं अलोकतांत्रिक राजनीति से तंग आ चुकी है। इस तरह का व्यवहार राज्य की सभ्य जनता को स्वीकार्य नहीं है. इसलिए आगामी चुनाव में केंद्र और राज्‍य में भाजपा की सत्ता नष्ट होने का विश्‍वास कांग्रेस के
वरिष्‍ठ नेता डाॅ.नितिन राऊत ने व्यक्त किया। मंगलवार को मोतीबाग से शुरू हुई लोकसंवाद पदयात्रा का उत्तर नागपुर में कई स्थानों पर नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
नागपुर के मोती बाग स्थित कला मंदिर सभागृह से शुरू हुई पदयात्रा बेली शाप कॉटर, कामठी रोड, दस नंबर पुलिया, आवडे बाबू चौक, लष्करीबाग, समता बुद्ध विहार मार्ग से निकली. यात्रा का दूसरा चरण शाम 4 बजे नवा नकाशा से शुरू हुआ। किदवई ग्राउंड बड़ी मस्जिद, जयसवाल रेस्तरां, आंबेडकर मार्ग, बुद्धनगर, एएसआई नगर, चार खंबा चौक, अशोक नगर, गुरुनानक पुरा, गनोबावाड़ी, बालाभाऊ पेठ, हाउसिंग बोट कॉलोनी से होकर गुजरी. इस समय डाॅ.राऊत ने नागरिकों से संपर्क कर उनकी समस्याएं जानीं। पदयात्रा में पूर्व मंत्री डॉ.नितीन राऊत समेत महाराष्ट्र प्रदेश, कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय दुबे, राजेंद्र करवाडे, अजित सिंह, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष बंडोपंत टेंभुर्णे, हरिभाऊ किरपाने, अतीक मलिक, बेबी गौरीकर, दीपक खोब्रागडे, सचिन डोहाने, लुकमान अंसारी, कृष्णा गजभिये, राजेश लाडे, कल्पना द्रोणकर, निलेश खोब्रागडे, अनिरुद्ध पांडे, महेंद्र भांगे, आसिफ शेख, इरशाद शेख, सादिक अली, विजया हजारे, गीता श्रीवास रेखा लांजेवार समेत भारी संख्‍या में कार्यकर्ता उपस्‍थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *