उड़ते विमान में पायलट बेहोश

रायपुर के ऊपर से गुजरते समय विमान के चीफ पायलट नौशाद अताउल कयूम ( 45 ) को एकाएक दिल का दौरा पड़ा . वे बेहोश होकर विमान की काकपिट पर ही गिर गए . यह देख को – पायलट ने तुरंत विमान की कमान अपने हाथ में ली . एयरलाइंस स्टाफ की ओर से पायलट को इमरजेंसी उपचार सुविधा दी गई लेकिन उनकी हालत नहीं सुधरी । को – पायलट ने कोलकाता एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी . वहां से नागपुर एटीसी से संपर्क करने को कहा गया . एटीसी से संपर्क करने पर लैंडिंग की अनुमति दी गई . सुबह 11.20 बजे के करीब विमान की यहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई . पायलट को तुरंत किंग्सवे हॉस्पिटल पहुंचाया गया . अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ . शैलेंद्र गंजेवार ने उनकी जांच की . उनका पल्स , बीपी कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो रहा था . उनकी सांस भी नहीं चल रही थी . उन्हें एडवांस सीपीआर दिया गया . इसके बाद पल्स , बीपी रिकॉर्ड होने लगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *