ईद के जुलूस परशहर विकास मंच ने की पुष्पवर्षा

कन्हान।

जश्ने ईद र्वेमिलादुन्नबी के उपलक्ष पर कन्हान में कोविड 19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के नियमों का पालन करते हुए जुलूस निकाला गया। पिछले दो वर्षों कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी भी प्रकार के उत्साह पर पाबंदी थी। किंतु इस वर्ष स्थानीय नगर परिषद प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आदेश पर जुलूस निकाला गया। मंगलवार को ईद के मौके पर मुस्लिम बंधुओं द्वारा पटेल नगर मस्जिद के पास से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पिपरी, धरम नगर, आंबेडकर चौक, तारसा चौक, 7 नंबर नाका होते हुए राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 से होते हुए गांधी चौक पहुचा। जहां कन्हान शहर विकास मंच की ओर से मंच के पदाधिकारियों एवं मंच संस्थापक अध्यक्ष ऋषभ बावनकर की प्रमुख उपस्थिति में फूलों की वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया। पश्चात यह जुलूस पटेल नगर मस्जिद पहुंचा। जहां सभी की सुख, शांति तथा कोरोना जैसी महामारी एवं अन्य घातक बीमारियों से बचाव के लिए दुआ मांगी गई। इस अवसर पर इमाम आफताब आलम, शेख अकरम कुरैशी, शहजाद खान, मोहम्मद अली आजाद, फैजान खान, लतीफ शेख, शादाब शेख, नसर खान, नफीस खान, शाहिद शेख, शहनवाज कुरैशी, अनस शेख, फिरोज शेख, जाकिर शेख इब्राहिम शेख, इसराईल शेख, शाहिद राजा, अनीस शेख, शाहरुख खान, शेख गुलाब, फिरोज खान, रसीद शेख, आकिब सिद्दीकी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कन्हान शहर विकास मंच के पदाधिकारी व मंच संस्थापक अध्यक्ष ऋषभ बावनकर की उपस्थिति में पटेल नगर मस्जिद के पास जुलूस पहुंचने पर सभी मुस्लिम बंधुओं को पुष्पगुच्छ देकर मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर हरिओम प्रकाश नारायण, प्रकाश कु, शाहरुख खान, प्रशांत मसार सूरज वरखडे, महेंद्र साबरे, हर्ष पाटील, किरण ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *