ईद के अवसर पर मंत्री सुनील केदार ने मुस्लिम भाईयोको दी शुभकामनाये

बकर ईद के पर्व पर बढते कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा दियेगये दिशानिर्देशोका पालन कर त्योहार मनाने की अपील जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी रफीकभाई शेख ने समाज भाईयोसे की जिसके चलते सभी समाज भाईयोने अपने अपने घरोमे मुबारक बकर इद की नमाज अता की तथा अपने करिबी और रिश्तेदारोको फोन द्वारा ईदकी मुबारक बात दी

मुस्लिम भाईयोके पावन तौहार बकर ईद के अवसर पर क्षेत्रके लोकप्रिय जननेता तथा राज्यके,पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,युवा व खेल मंत्री सुनील केदार ने सावनेर शहरकी जामा मस्जिद तथा हाजी रफीकभाई शेख,हाजी बब्बूभाई शेख,साबीरभाई शेख आदीके निवासस्थानपर पहुचकर मुस्लिम भाईयोको इद की शुभकामनाये दी

इस अवसर पर युवा समाजसेवी नाजिम शेख, शाहरुख शेख के घर पहुचकर युवाओसे विशेषरुपसे बात की तथा बढते कोरोना संक्रमणमे सभीने अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा हेतू आगे आये तथा समस्त समाजको जनजागृती तथा कोवीड़ 19 के बचाव हेतू टिकाकरण के लीये प्रेरीत करणे के लीये आगे आये और अपने शहर को कोरोनासे सुरक्षित रखनेमे सहयोग करणे की अपील इस अवसर पर युवाओसे की
इस अवसर पर शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल,वरिष्ठ अधिवक्ता अँड् श्रीकांत पांडे,युवा नेता मनोज बसवार,नगरसेवक सुनील चाफेकर,निलेश पटे,दिपक बसवार, अश्वीन कारोकार,छोटू हाजी,आसीफ शेख,इरशाद अली,सोहेल शेख , सैदु शेख,इसराईल शेख,राजु दुरुगवार,शकील शेख,रजत रामटेके , वीरू मालिक, शुभम कोकार्डे रुहीद शेख आदी प्रमुख रुपसे मौजूद थे
इस अवसर पर हाजी रफीकभाई शेख,हाजी बब्बूभाई शेख,नाझीमभाई शेख,आसीफ शेख,शाहरुख शेख,साबीर शेख आदीने मंत्री सुनील केदार का शाल व हार पहनाकर इस्तकबाल कीया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *