इस्कॉन जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों की बैठक सम्पन्न

नागपुर।  अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के स्थानीय केंद्र श्री श्री राधागोपिनाथ मंदिर गेट नंबर 2 एम्प्रेस मॉल, गांधी सागर नागपुर में इस्कॉन संस्थापकाचार्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के सानिध्य में जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रभु के निर्देशन पर रथयात्रा की तैयारियों की एक बैठक इस्कॉन मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता इस्कॉन विदर्भ रीजन के ज़ोनल सुपरवाइजर हर्ष मूर्ती उर्फ हरि कीर्तन दास ने की। विश्व हिन्दू परिषद्‌ नागपुर के पदाधिकारी पुरुषोत्तम रंगलानी एवं विशेष अतिथि प्रेम सामनानी एवं अमित जोतवानी मुख्य अतिथि रहे। इस्कॉन नागपुर प्रबंध समिति के प्रवीण साहनी उर्फ परामकरुणा दास ने अतिथियों का परिचय देने के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रबंध समिति के विशाल दास ने बताया कि कोरोना काल में दो साल तक भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकली, लेकिन इस बार यह भव्य तरीके से होगी। जगन्नाथ जी के रथ ताल ध्वज का निर्माण शुरू हो चुका है। यह हरा, काला, लाल और पीला इन चार रंगों के साथ विशेष तरीके से सजा होगा। विशाल प्रभु ने यह भी बताया कि रथयात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *