वाड़ी।
5 सितंबर को हुए नागपुर जिला परिषद के चुनाव में इसासनी डिगडोह जिला परिषद सर्कल चर्चा में रहा।यहां पर 2 हजार से ज्यादा मतदाताओं को प्रशासन के लापरवाई से मतदान करने से वंचित रखा गया। 2 बूथ पर ईवीएम मशीन नही पहुंचाई गई।लेकिन चुनाव का रिजल्ट जाहिर कर दिया।जिसमें भाजपा का उम्मीदवार चुनकर आया। इस पर बहुजन समाज पार्टी ने आपत्ति जताते हुए शिकायत की थी। जिसपर चुनाव आयोग ने दोषी अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए लेकिन चुनाव को रद्द नही किया। सोमवार को बसपा के जिलाध्यक्ष संदीप मेश्राम के नेतृत्व में हिंगणा विधानसभा अध्यक्ष शशिकांत मेश्राम व उम्मीदवारो ने जिलाधिकारी आर विमला को ज्ञापन सौंपा।मांग की है कि इसासनी डिगडोह का 5 सितंबर को जो चुनाव हुआ है उसे रदद् कर फिर से चुनाव ले। ऐसा नही होने पर इस मामले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने की चेतावनी बसपा जिलाध्यक्ष मेश्राम ने दी। इस मौके पर जिल्हा परिषद डिगडोह इतासनी उमेदवार अस्मिता टेंबुर्णे, पंचायत समिती डिगडोह इसासनी उमेदवार प्रेमलाल कुँवर, जिल्हा अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी संदीप मेश्राम, नागपुर जिला प्रभारी विजय डहाटे, जिल्हा सचिव,सतिश शेलके, हिंगणा विभासभा अध्यक्ष शशीकांत मेश्राम, विधानसभा महासचिव रविन्द्र हुमने, विधानसभा उपाध्यक्ष राजु कोलते उपस्थित थे।