मुंबई. इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग का असर भारत पर भी हो रहा है. इस मुद्दे को लेकर देश में जमकर सियासत हो रही है. तमाम दलों के नेता इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं अब राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है.
बुधवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इजराइल और फिलिस्तीन के विवाद पर कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाए आतंकवाद की कड़ी निंदा करना चाहिए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भीषण युद्ध के समय वोट-बैंक की राजनीति से दूर रहना चाहिए.
‘राजनीति की बजाए आतंकवाद की निंदा करें शरद पवार’
सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार से अनुरोध करते हैं कि इस समय वोट-बैंक की राजनीति के बारे में न सोचें, बल्कि आतंकवाद की कड़ी निंदा करें. डिप्टी सीएम ने कहा, ‘पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा था कि हमास-इजराइल युद्ध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए विचार से अलग स्थिति बताते हैं’. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को राजनीति से दूर रखना चाहिए.
‘भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है’
इसके साथ ही डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ‘इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर भारत ने कभी अपना रुख नहीं बदला है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘भारत किसी भी रूप में और किसी के भी खिलाफ आतंकवाद का हमेशा से विरोध करता रहा है और अभी भी इसका विरोध कर रहा है.’ इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने ये भी कहा ‘जब पूरी दुनिया ने इजराइल में निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की और भारत ने भी ऐसा ही किया, तो शरद पवार जी को भी आतंकवाद के खिलाफ उसी भाषा में बोलना चाहिए’.
इजराइल और फिलिस्तीन पर सभी दलों की अलग राय
आपको बता दें कि इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसको लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेता जहां खुलकर इजराइल का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम समेत कई विपक्षी नेता फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu