इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी आखिर पकड़ाया

नागपुर। जामठा परिसर में 12 दिन पहले इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले नराधम को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. रविवार को बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ उसने छेड़खानी की. पुलिस अलर्ट हो गई और जंगल में खोज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
पकड़ा गया आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह पहले भी महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी कर चुका है. 22 वर्षीय प्रफुल बुटीबोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पिछले कई महीनों से वह जामठा, बुटीबोरी और वेलाहरि गांव के जंगल के बीच ही रह रहा था. दिन में रास्ते पर भीख मांगकर या कबाड़ चोरी करके बेचता है. पैसे का जुगाड़ होने पर शराब पी लेता है. रात वह जंगल के भीतर ही गुजारता था.

4 अक्तूबर को किया था दुष्कर्म
विगत 4 अक्तूबर को उसने इंजीनियरिंग छात्रा को कच्चे रास्ते से जाते देखा. उसका पीछा कर रास्ता रोका. कुल्हाड़ी से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती की. इस घटना को पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने गंभीरता से लिया था तथा युद्ध स्तर पर आरोपी की तलाश में अभियान चलाया गया. जंगल के आसपास के सभी गांवों में खोज की गई, लेकिन उसे पहचानने वाला कोई नहीं था. जब भी पुलिस जंगल की तरफ जाती वह घनी झाड़ियों में जाकर छिप जाता था.

दो दिन पहले की थी महिला से छेड़खानी
2 दिन पहले उसने वेलाहरि गांव में रहने वाली एक महिला के साथ छेड़खानी की. अभद्र टिप्पणी करने लगा. डर के मारे महिला अपने घर चली गई. महिला का घर भी जंगली झाड़ियों से सटे इलाके में था. उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. बेलतरोड़ी थाने के बीट मार्शल मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. आसपास के इलाके में छानबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
रविवार की रात प्रफुल दोबारा परिसर में दाखिल हुआ. महिला के घर के कंपाउंड वॉल के पास खड़ा हो गया. वह घर से बाहर निकली तो फिर अश्लील इशारे करके अपने पास बुलाया. पीड़ित महिला के पति के घर से निकलते ही प्रफुल भाग निकला. शनिवार को आए बीट मार्शल का नंबर महिला के पास था. उन्होंने तुरंत पुलिसकर्मियों को सूचना दी. आरोपी का हुलिया हिंगना में हुई घटना से मेल खा रहा था. लिहाजा तुरंत आला अधिकारियों को जानकारी दी गई. पुलिस ने जंगल में खोज अभियान चलाया. देर रात प्रफुल पुलिस के हाथ लग गया.

पहले इनकार, फिर इकरार
11 बजे के दौरान सीपी अमितेश कुमार, डीसीपी मुमक्का सुदर्शन, अनुराग जैन और विजयकांत सागर भी बेलतरोड़ी थाने पहुंच गए. पहले तो दुष्कर्म या छेड़खानी की घटना को अंजाम देने से इनकार कर रहा था. पुलिसिया हथकंडे अपनाने पर उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की बात कबूल ली. हिंगना की पीड़िता ने घटना के समय आरोपी की बाजू पर काटा था, जिसका निशान आरोपी की बाजू पर मिला है। बेलतरोड़ी थाने में केस दर्ज किया गया है. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

400 कर्मचारी कर रहे थे आरोपी की तलाश
सीपी ने बताया कि शुरूआत से आरोपी के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की संभावना थी. वह दोबारा किसी वारदात को अंजाम न दे पाए. इसीलिए युद्ध स्तर पर उसकी तलाश की जा रही थी. परिमंडल-1, क्राइम ब्रांच और विभिन्न थानों से स्टाफ बुलाकर करीब 400 अधिकारी और कर्मचारी उसकी तलाश में जुटे थे. जंगल-झाड़ियों वाला इलाका होने के कारण पुलिस ने एरिया मैपिंग के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया.

60 जगहों के सीसीटीवी खंगाले
उन्होंने बताया, 60 जगहों के सीसीटीवी खंगाले जा चुके थे, जिससे यह साफ हो गया था कि आरोपी कहीं बाहर नहीं गया. इसी जंगल में छिपा हुआ है. पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट कर फास्ट ट्रैक सुनवाई करवाने की तैयारी में है. आरोपी को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उसे जेल रवाना किया गया है. अब हिंगना पुलिस उसे अपने कब्जे में लेने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *