भारतीय जनता युवा मोर्चा डिगडोह मंडल के उपाध्यक्ष कमलेश खोब्रागडे द्वारा परिवहन विभाग नागपूर महानगरपालिका को ज्ञापन दिया गया। अमरनगर और नीलडोह की जनता को आवाजाही के लिए परियाप्त साधन ना होने से बडी परेशानी सामना करना पड रहाँ है। नागरी को और स्कूली बच्चो को बस आटो के लिए दो से तिन किरो मिटर पैदल चलना पडता रहाँ है ၊ एसे अस्पताल, बँक, बाजार या फिर सरकारी काम से आने जाने के लिए नागरिकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है। खोब्रागडे द्वारा परिवहन विभाग नागपुर महानगरपालिका के अधिकारी से चर्चा कर होने वाली परेशान से अवगत कराया। वही नागरिकों की परेशानी देख परिवहन विभाग के प्रशासकीय अधिकारी रविंद्र पागे और परिवहन विभाग के पर्यवेक्षक गिरीश महाजन इन्होने बस सुविधा जल्दी सुरू करा देने का आश्वासन दिया हैं। इस अवसर पर ओम प्रकाश वैद्य, विलास राऊत, अजय रडके, राज गायधने, अजय रहिले, मंगल शर्मा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजुद थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu