वर्धा।
वर्धा जिले के आर्वी विधानसभा क्षेत्र में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एनसीपी के नागपुर संभाग के संपर्क प्रमुख सुबोध मोहिते पाटिल की उपस्थिति में आर्वी आष्टी कारंजा विश्राम गृह में हुई। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पालिका, नगर पंचायत की तैयारी के निर्देश भी दिये। कारंजा नगर पंचायत चुनाव को मद्देनजर देख केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते के नेतृत्व में विश्वास करते हुए कारंजा रेस्ट हाउस में अजय कसर, निखिल ढोबाले, शिवशंकर वानखेड़े, सौरभ सावरकर, उमेश चाफले ने पार्टी में प्रवेश किया इस वक़्त वर्धा जिलाध्यक्ष एनसीपी अध्यक्ष सुनील राउत, निरीक्षक राजेश ताकसांडे, पवन तिजारे, रोशन तेलंग, आरवी विधानसभा अध्यक्ष गोपाल मरसस्कोल्हे, वरिष्ठ मार्गदर्शक विश्वनाथ मस्के, प्रोफेसर अनीस मुल्ला, एनसीपी युवा कांग्रेस कारंजा तालुका अध्यक्ष श्री मोहन किनकर, संजय गांधी सदस्य पुष्पा गोहते, सुनील इंगले, प्रशांत घोड़मारे, रिजवान पठान, प्रमोद गवई, बैठक में मंगेश इरपाचे, प्रशांत धोंगडी, मारोतराव वाघे, रूपेश मस्के, आष्टी रेवाशंकर वाघ, शुभम नागपुरे, मंगेश सोनारे, सोनू भार्गव, अता अहमद खान, तलेगांव से आशीष वाघ, रूपेश बोबडे उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री सुबोध मोहिते ने नगर पंचायत प्रमुख श्री सालवे एवं इंजीनियर कारंजा की पानी समस्या पर से चर्चा की तथा बड़ी संख्या में राकांपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।