नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के द्वारा गरीब और जरूरतमंदों के लिए महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भव की शुरुआत की गयी है. इस योजना का तीसरा चरण शुरू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के तीसरे चरण में कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पहले से काफी ज्यादा आसान कर दिया गया है. सरकार की कोशिश है कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को जोड़ा जाए और उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए. इसके लिए सरकार ने आयुष्मान मोबाइल एप के साथ क्यूआर कोर्ड भी लांच किया है. इस क्यूआर कोर्ड को स्कैन करते ही, आवेदक सीधे सरकारी पोर्ट पर जा सकता है. बेनेफिशरी.nha.गोव्ह.इन पोर्टल पर पहुंचकर सीधे आवेदन किया जा सकता है. लाभुक को किसी परेशानी में नहीं फंसना पड़े इसके लिए अब सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान सेल्फ वेरीफिकेशन मोड की शुरूआत कर दी है. जहां लाभुक आवेदक को ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन विकल्प दिया जाता है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu