आया था शराब का व्यसन छुड़वाने, पहुंचा अस्पताल

नागपुर।(नामेस)। शराब छुड़वाने के लिए व्यसन मुक्ति केंद्र में दाखिल हुए एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर व्यसनमुक्‍ति केंद्र के कर्मचारियों द्वारा रात 10 बजे के बाद टीवी को बंद करने के कारण दीवार पर लगे टीवी को फोड़ दिया. इसके बाद व्यसन मुक्ति केंद्र के मालिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस व्यक्ति की लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया. 5 दिसंबर को क्वेटा कॉलोनी निवासी विक्रम कारडा (41) को उसके परिजनों ने शराब छुड़वाने के चलते हुड़केश्वर परिसर के रिफ्रेश व्यसनमुक्ति केंद्र, कल्पतरूनगर बेसा रोड में भर्ती करवाया था. रात करीब 10 बजे के दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने वार्ड में लगे टीवी को बंद कर दिया. जिससे गुस्साए फरियादी ने केंद्र में लगे टीवी को दीवार से निकाल कर नीचे पटक दिया. इसके बाद केंद्र के मालिक आरोपी सुरेश वांजरे व उसके दो अन्य कर्मचारियों ने मिलकर लोहे की रॉड से फरियादी के साथ जमकर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मारपीट के बाद फरियादी बेहोश हो गया और उसे अगले दिन होश आया. अगले दिन उससे मिलने आई उसकी पत्नी को भी फरियादी से मिलने नहीं दिया गया.  7 दिसंबर को केंद्र से फ़रियादी को छुट्टी दे दी गई थी, जिसके बाद उसने हुड़केश्वर पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *