आमदार आशिष जयसवाल ने वरिष्ठ  अधिकारीयो के साथ किया निर्मानाधिन   कोविड सेन्टर  का निरिक्षण। 

शहर मे कोविड सेनटर का निर्मान नही होने सै यहा के मरीजो को दर बदर भटकना पड रहा है फिर भी यहा पर कोवीड मरीजो को उचित  इलाज नही मिलने सै कोविड मरीजो की   मौते  होते हुये भी यहा पर प्रशासन व्दारा इलाज की व्यवस्था नही की जा सकी । शहर मै   बडे पैमाने पर मरिज यहा इलाज नही होने सै नागपुर अमराती की और इलाज के लिये  भागमभाग कर रहै । वहा पर भी इलाज नही होने सै अनेको नागरीको उचीत  उपचार नही मिलने सै मौत को गले लगाना पड रहा है । जो चिता का विषय है ।

जैसै ही कोरोणा सै मरीज मरने लगे उसी का ध्यान रखते हुये जिल्हे के कइ शहरोमे कोविड सेन्टर का निर्मान किया गया जैसै सावनेर , रामटेक, हिगणा , काटोल , और भी शहरो मे परिस्थति को देखते हुये वहा कोविड सेन्टर सुरु किये गये।  पर पारशिवनी शहर मै अभी तक कोविड सेनटर का निर्मान नही  गया जो यहा के नागरीको को मौत के मुह मै ढकलना जैसा साबीत होता दिख रहा हे । आरोगय विभाग भी इस बिमारी के सामने  धुटने टेकते दिख रहा है । जहा वहा करोणा के मरिज रोजाना  उपचार के लिये भटकते रहत है फिर भी उन को ना ही बेड मिलता है नाही ऑकसिजन।

पारशिवनी शहर के हालात देखते यहा पर  पहले सै ही कोविड सेन्टेर का निमाॅन करना आवशयक था ।जिस तरह अन्य शहरो मै कोविड सेंन्टेर का निर्मान किया गया है ।पारशीवनी  शहर मै  अभी तक कोवीड सेनटर निर्मान नही होने सै आज  शहर के हालात  बेकाबु होते हुये भी   अधिकारी नियोजन करने मै ही  व्यस्त दिखाई दे रहै है । आये दिन  रोजाना मरीज मर रहै है और यहा पर अभी तक नियोजन  पर ही काम किया जा रहा है ।   इसी के मद्देनजर यहा के आमदार आशिष जैसवाल ने शहर मै कोविड सेनट जल्द सै जल्द सुरु करने  के लिये उप जिलाधिकारी,  तहसीलदार, आरोग्य  विभाग  के वरिषठ वैद्यकीय अधिकारी, डाॅकटर, बी डी औ, मुख्याधिकारी, ग्रामीण अस्पताल के अधिकारी के साथ कोविड सेनटर निर्मान के बारे चर्चा कर निरीक्षण किया। वही शहर मै कोविड सेन्टर सुरु करने मै किसी प्रकार की ढीलाई ना बरते ।जलद सै जल्द शहर मै कोविड सेन्टर सुरु करने के निर्देश दिये। पर परिस्थिती को देखते हुये आरोगय विभाग के पास डाॅकटरो की कमी के साथ कर्मचारी की कमी तथा  ऑकसिजन  वेटीलेटर , और भी साधन सामुग्री की पूती जब तक सुचारु रुप सै मुहैया नही कराई जा सकती तब तक यहा कोविड सेंन्टर सुर होगा या नही यह समय ही बता सकता है ।फिर भी आमदार   जयसवाल  व्दारा शहर मै कोविड सेनटर सुरु करने के लिये भरकस कोशिष की जा रही है  ।

आमदार जैसवाल व्दारा  शहर मै समय रहते कोविड सेनटर का निर्माण करने के लिये  अधिकारी यो को सक्त निदेश दिये गये है । वही अधिकारी भी यहा पर कोविड सेंन्टर जल्द से जल्द सुरु  करने   के लिये  नियोजन   करने मै   लगे हुये है . आशा है आने वाले दोनो मै यहा सभी सुविधा युक्त कोविड सेंन्टर का निर्मान कर कोरोणा सक्रमित मरीजो को उपचार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *