पार्षद अधिवक्ता निशांत गांधी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमहापौर मनीषा धवड़े को ज्ञापन देकर नागपुर शहर में विजय टॉकीज चौक से आनंद टॉकीज तक की सड़क का नाम बदलकर उमेशबाबू चौबे मार्ग करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
उमेशबाबू चौबे एक सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार थे। वह नागपुर नगर निगम के पार्षद और स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने कई संगठन स्थापित किए और उनके माध्यम से कई सामाजिक कार्य किए। वह गरीबों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनके काम को मान्यता देते हुए विजय टॉकीज चौक से आनंद टॉकीज तक मार्ग के नामकरण के संबंध में कई संगठनों से बयान प्राप्त हुए। इसलिए जनता की भावना को देखते हुए अधिवक्ता निशांत गांधी ने इस सड़क का नाम ‘उमेशबाबू चौबे’ रखने की मांग की।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu