कोरोना की त्रासदी को कम करने के लिए सहायक माना जा रहा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए भले ही कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हों, लेकिन अब तक इसमें कई तरह की रुकावटें आती रही है. फिर एक बार हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 21 जून से 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू होने की घोषणा की थी. किंतु वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से इस दिन मनपा अभियान शुरू नहीं कर पाई. अब वैक्सीन मिलने के बाद बुधवार से 18 प्लस को वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया गया है है. कितने दिनों तक लगातार 18 प्लस के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल 106 केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा मनपा की ओर से किया जा रहा है. सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन या ऑफ लाइन पद्धति से पंजीयन कराया जा सकेगा. बताया जाता है कि 106 केंद्रों पर मनपा की ओर से 18 प्लस को कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu