आज वाड़ी बंद, आवश्यक सेवाएं रहेगी शुरू

वाड़ी:

शहर महाविकास अघाड़ी की ओर सोमवार को वाड़ी शहर बंद की घोषणा की गई है. इस उपलक्ष में रविवार को दत्तावाड़ी में एक योजना बैठक आयोजित की गई थी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों पर हिंसाचारक मौत के विरोध में राकांपा, शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस महाविकास अघाड़ी वाडी ने वाड़ी बंद का आह्वान किया.  सोमवार सुबह 9 बजे महाविकास अघाड़ी द्वारा अांबेडकर नगर स्थित डॉ.बाबासाहाब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया जाएगा. उसके बाद  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कीजाएगी. इसके बाद महात्मा गांधी चौक, दत्तवाड़ी, अांबेडकर नगर, नवनीत नगर, शिवाजी स्मारक, खड़गांव रोड से वाड़ी न.प  सीमा के भीतर बंद कर दिया जाएगा.
गणमान्य व्यक्तियों ने उद्योग, व्यापार, प्रतिष्ठान एवं अन्य विभागों को बंद रखकर वाड़ी को बंद रखने में सहयोग का अनुरोध किया. वाडी महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारियों ने वाडी महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं को वाड़ी बंद में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की आहवान किया है. इस दौरान  राकांपा सामाजिक न्याय जिलाध्यक्ष संतोष नरवाड़े, शिवसेना शहर अध्यक्ष मधुमाणके पाटिल, कांग्रेस तालुका अध्यक्ष प्रकाश कोकाटे, पूर्व नगरसेवक राजेश जायसवाल, कांग्रेस जिला महासचिव दुर्योधन धोन, राकांपा ओबीसी विभाग के राज्य सचिव सुरेंद्र मोरे, कांग्रेस हि.वि.अध्यक्ष अश्विन बैस, अनिल पाटिल, वसंतराव इखंकर, रूपेश जाडे, श्याम मंडपे, दिलीप दोरखंडे, संतोष केचे, आशीष पाटिल, राकेश अग्रवाल,भाऊराव रेवतकर आदी बैठक में प्रामुखता से उपस्थित थे.
बॉक्‍स
हिंगना भी रहेगा बंद
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के केंद्र सरकार में एक मंत्री के वाहन से किसानों को कुचलने से भाजपा नीत केंद्र सरकार के विरोध में सोमवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए तालुका में महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता हिंगाना नाका संजयनगर से बाइक रैली निकालेंगे और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने का अनुरोध करेंगे.  जिला अध्यक्ष उज्ज्वला बोढारे, जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग, जिला परिषद सदस्य रश्मि कोटगुले, जिला परिषद सदस्य संजय जगताप, राकांपा तालुका अध्यक्ष प्रवीण खाड़े, शिवसेना तालुका प्रमुख रवि जोडांगडे, जगदीश कनेर, युवा कांग्रेस के शशिकांत थोटे, युराकापा तालुका अध्यक्ष आशीष पुंड और अन्य सभी से अनुरोध करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *