बहुचर्चित प्रा अंकिता पिसुद्दे जलीत प्रकरण में आज लगातार दूसरे दिन पाच गवाहो को पेश किया गया।
आज पेश हुए गवाहों में पंचनामा करने वाले पुलीस कांस्टेबल मनोज लोहकर, एमआयडीसी बूटीबोरी से आरोपी को गिरफ्तार करने वाले बूटीबोरी के पुलीस अधिकारी विनोद ठाकरे, नोझल आफिसर दत्ता आगरे, जीस कंपनी में आरोपी काम पर था वहा के सुपरवायझर दीपक ठाकुर, जिनकी व्हिडिओ कॉन्फरेंस से गवाही लि गई। पालिका के अभीयंता मालवे इत्यदियो ने गवाही दि।समायावधान के कारण तत्कालीन थानेदार बंडीवार की गवाही पूरी नहीं हो सकी।
आज के पाच गवाह मिलाके अब तक इस मामले में २६ गवाह पेश किए गए। ०८ अप्रेल को अगली पेशी होनी की उम्मीद विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने जताई है।
बचाव पक्ष के वकील भूपेंद्र सोने ने अपनी बात रखते हुए समायावधान की वजह आज एक गवाह की क्रास एक्सामीनेशन नहीं किए जाने की जानकारी दी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu