किसान दुनिया का पालन हार है आज किसानों को अपना पिछला भूल कर अब अछे दिन आने शुरू हो गयें है
कृषि विभाग की ओर से महाराष्ट्र भर में मृदा परिक्षण पत्रिका योजना चलाई जा रही है जिसमें किसानों को मृदा परिक्षण ओर फसल के संबंध में फसल पर जमीन से कितने पोषक तत्व प्राप्त होते हैं ओर खाद हरी खाद सेद्रीय उर्वरक आदि द्वारा कितनी मात्रा मे पोषक तत्व देना चाहिए ये जानकारी दी गई यह योजना
कृषि विभाग के मार्गदर्शन में खानापूर गाव में खेती आरोग्यं पत्रिका अभियान अंतर्गत चलायी गयी जिसमें कार्यक्रम में बडी संख्या में किसान मोजूत रहे अभियान में किसान भाईयों ने अपने कूछ मुद्दे रखे जिन्को कृषि विभाग अधिकारियों की तरफ से सुलझाया गया ओर साथ ही किसान ने अपनी जमीन की जो कमियां हैं उस पर ध्यान देना ,ज़रूरी है जिससे भविष्य में किसान को बडा फायदा होगा
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu