सावनेर।
स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल में आजाद हिन्द सेना की स्थापना दिवस ऑनलाइन मनायी गयी। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने अपने अपने भाषण स्कूल के साथ साझा किये। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरक प्रसंगों को याद किया गया। कुछ विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रस्तुति के द्वारा स्थापना दिवस को याद किया। नेताजी के भषणों एवं नरों को भी स्मरण किया गया। जय हिन्द के उद्घोष का महत्व भी उन्होंने समझाया । साथ ही उस नारे का भी जिक्र दिया जिस ने युवाओं में देश प्रेम की अलख जला दी थी। नेताजी के भाषण की उन पंक्तियों को याद किया गया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने स्कूल के स्टॉफ की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। अरविन्द बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के द्वारा स्कूल का संचालन किया जाता है। संस्था के कार्यकारी चेयरमैन डॉ. आशिष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। संस्थापक पूर्व कृषि मंत्री रणजीत बाबू देशमुख ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।