कन्हान।
संपुर्ण भारत में जोरो से चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे स्वच्छता अभियान को कन्हान परिसर में बढावा देने एवं परिसर को स्वच्छ रखने हेतू कन्हान नगरपरिषद की अध्यक्षा करूणा आष्टणकर ने समाजकार्य महाविद्यालय कामठी एवं नगरपरिषद कन्हान के संयुक्त ऊपक्रम से तारसा रोड चौक से लेकर वागधरे वाडी तक संपुर्ण परिसर की स्वच्छता की। और विषेश रूप से पर्यावरण को हानिकारक होनेवाली प्लास्टीक की पन्नीयों को जमा करने का काम किया। नगराध्यक्षा करूणा आष्टणकर ने बताया कि प्लास्टीक कि पन्नी का ऊपयोग ना करे और ना ही ईसे कही भी फेके, क्यो की कुढे कचरे में यह पन्नी सबसे हानिकारक है, ईस समाजकार्य को सफन बनाने हेतू करूणा आष्टणकर के साथ पार्षद अनिल ठाकरे, रेखा टोहने तथा नपा के अधिकारीयों मे संकेत तालेवार, महेश बढेल, लकेश महातो, शुभम येलमुले, शुभम काल्यबांडे, रविंद्र पाहूने एवं समस्त स्वच्छताकर्मी एवं समाजकार्य विद्यालय के रोसेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शशिकांत डांगे, डाॅ. राष्ट्रपाल मेश्राम, डाॅ. प्रणाली पाटील, प्रा. उज्वला सुखदेवे, डाॅ. ओमप्रकाश कश्यप, डाॅ. मनोज होले, प्रा.निशांत माटे, डाॅ. मनिष मुले, प्रा. आवेशखरणी शेख, प्रतिक कोकोडे, निरज वालदे, रोसेयो स्वयंसेवक श्रद्धा आष्टणकर, अंगद देवपात्रे, निखिल बागडे, संजय हुमने उपस्थीत थे।