आग्याराम देवी मंदिर में अश्विन नवरात्रि उत्सव की तैयारी शुरू

26 सितंबर से प्रारंभ हो रहे अश्विन नवरात्रि की भव्य तैयारी शुरू है। प्रतिवर्षानुसार नवरात्र सोमवार 26 सितंबर 2022 से शुरू होगा, तदर्थ भव्य ज्योत मंडप का निर्माण पूर्ण हो चुका है। ‘नगर देवी के नाम से विख्यात भोसले कालीन यह मंदिर विदर्भ की अष्टदेवियों में से एक है ऐसी मान्यता है। मंदिर में अंदाजन 3000 अखंड कामना ज्योत भक्तों के द्वारा मनोकामना सिद्धी हेतु प्रज्वलित की जाती है। 26 सितंबर को सुबह शाश्वत देवी मूर्ति को स्नान महा अभिषेक के पीढ़ी दर पीढ़ी पूजा करने वाले पंडित जोशी महाराज महाल परिवार द्वारा सुबह 5:00 बजे होगी। उसी दिन ट्रस्ट द्वारा घट स्थापना दोपहर 11:00 बजे से 12:30 बजे के बीच होगी। मनोकामना ज्योत प्रज्वलन 2 बजे से शाम तक प्रज्वलित होगी 13 अक्टूबर से अष्टमी को कन्या पूजन सुबह 11:30 से 2:00 बजे तक और हवन दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक संपन्न होगा। 4 अक्टूबर को 4:00 बजे से 5:00 बजे तक ज्योत विसर्जन मंदिर प्रांगण स्थित मैदान में किया जाएगा। अभी तक 2010 ज्योत अनुदान प्राप्त हो चुके हैं। नवरात्रि के दरम्यान केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक मोहन मते, विकास कुंभारे, विधायक विकास ठाकरे व अन्य सभी विधायक व सांसद उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के सचिव हरिओम अग्रवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *