आईपीओ की लिस्टिंग होगी 7 नवंबर को

नई दिल्ली. पैरागॉन फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है। इस आईपीओ पर कल यानी सोमवार तक दांव लगाने का मौका है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 के बीच निर्धारित किया गया है। वहीं,ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 99 रुपये यानी 99 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इस लिहाज से आईपीओ की लिस्टिंग 199 रुपये पर हो सकती है। बता दें कि कंपनी के प्रमोटर वल्लभ रतनजी सावलिया, रुतेश वल्लभभाई सावलिया, शिवम किशोर भाई पटोलिया, वल्लभ जसमत वासोलिया और किशोरकुमार पंचाभाई पटोलिया हैं। यह कंपनी पिगमेंट इंटरमीडिएट्स, डाई इंटरमीडिएट्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स, एग्रो इंटरमीडिएट्स और कॉस्मेटिक इंटरमीडिएट्स का उत्पादन करती है। पैरागॉन फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स का आईपीओ ₹51.66 करोड़ का है। यह आईपीओ पूरी तरह से 5,166,000 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है। आईपीओ में बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) नहीं है। कंपनी आईपीओ से प्राप्त रकम का इस्तेमाल कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए करना चाहती है। पैरागॉन फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर हैं। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 14.70 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें कि आईपीओ की लिस्टिंग 7 नवंबर 2023 को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *