आईएएस, आईपीएस नहीं बन पाया तो जान दे दी!

नागपुर। गणेशपेठ थाना क्षेत्र के तहत सीए रोड स्थित होटल राजहंस में वर्मानगर, परभणी निवासी शुभम सिद्धार्थ कांबले (25) नामक युवक ने कोई जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. कमरे से पुलिस को 2 सुसाइड लेटर मिले हैं, जिनमें उसने आईएएस या आईपीएस न बन पाने पर दुख जताया है. साथ ही अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
पता चला है कि वह मानसिक रूप से बीमार भी था और उसका इलाज चल रहा था. हाल ही में उसने फूड एंड ड्रग विभाग में निरीक्षक पद की परीक्षा दी थी.दोस्त से मिलने का बहाना कर होटल में ठहरा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुभम 25 नवंबर को अपने किसी दोस्त से मिलने के बहाने नागपुर आया था. सुबह करीब 7.15 बजे उसने सीए रोड स्थित होटल राजहंस में कमरा नंबर 311 बुक किया. वह 2 दिनों से कमरे से बाहर नहीं निकला. उधर, 2 दिन से गायब होने पर उसके माता-पिता ने परभणी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस को मोबाइल ट्रेसिंग में उसकी लोकेशन सीए रोड स्थित होटल राजहंस में मिली. परभणी पुलिस ने 27 नवंबर की शाम करीब 5 बजे होटल के मैनेजर गांजाखेत, पांचपावली निवासी दिलीप दत्तुजी बावने (45) को कॉल करके जानकारी हासिल करनी चाही. दिलीप ने शुभम के अपने होटल में रुकने की पुष्टि की. फिर लैंड लाइन पर रूम नंबर 311 में कॉल किया, लेकिन कोई प्रतिसाद नहीं मिला. दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया.
कमरे में मिली केमिकल की बोतलें
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो शुभम बिस्तर पर बेसुध दिखाई दिया. कमरे में केमिकल की 4 से 5 बोतलें मिली और इसकी महक भी आ रही थी. शुभम को तुरंत मेयो अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर, कमरे की तलाशी में पुलिस को 2 सुसाइड नोट भी मिले. शुभम ने एक लेटर अपने माता-पिता को लिखा था, जिसमें उसने आईएएस-आईपीएस ना बन पाने का दुख जताया है. इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है. दूसरे पत्र में उसने पुलिस को कहा कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *