बैरामजी टाउन के गोंडवाना चौक परिसर में स्थित जेपी हाइट्स नामक बहमुंजिला इमारत की कंपाउंड वॉल गुरुवार रात अचानक ढह गई. बड़ी दीवार बगल के मकान पर गिरी. इससे मकान भी ढह गया. मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार की रात हुई तूफानी बारिश के चलते हुआ. मृतकों में ज्योति अशोक यादव (45) और अमन अशोक यादव (16) का समावेश है.
गोंडवाना चौक पर जेपी हाइट्स से लगकर ही आदिवासीनगर में यादव का मकान है. अपार्टमेंट के भीतर बड़े-बड़े पेड़ भी लगाए गए हैं. गुरुवार की रात आए तूफान के चलते 4 पेड़ जमीन से उखड़ गए. पेड़ गिरने से अपार्टमेंट की दीवार ढह गई. करीब 10 फुट ऊंची और 25 फुट लंबी दीवार का हिस्सा यादव के मकान पर गिरा. उनका मकान भी पूरी तरह ढह गया. इस समय ज्योति और अमन घर में ही मौजूद थे. दोनों मलबे के नीचे दब गए.
स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. खबर मिलते ही सदर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. अमन को बाहर निकालने में ज्यादा समय नहीं लगा. उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी और जिला अधिकारी विपिन इटनकर भी मौके पर पहुंचे. तनाव न हो इसीलिए क्यूआरटी और रायट कंट्रोल दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया. ज्योति को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रॉक ब्रेकर के जरिए दीवार का हिस्सा तोड़कर मलबा हटाया गया. देर रात ज्योति का शव बाहर निकालने में कामयाबी मिली.
ज्योति के पति अशोक पानठेला चलाते हैं. बताया जाता है कि कुछ देर पहले तक छोटा बेटा भी घर में ही था. वह अपने दोस्त से मिलने के लिए घर के बाहर निकला और यह हादसा हो गया. अन्यथा वह भी मलबे के नीचे दब जाता. बारिश के चलते अशोक भी देरी से घर लौटे.
कई पेड़ उखड़े, रास्ते पर गिरने से जाम की स्थिति
इसी बीच शहर में अलग-अलग जगहों पर अचानक हुई बारिश के बाद कई पेड़ उखड़ कर रास्ते पर गिर गए, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई। कई जगह पर सड़क से जा रही गाड़ियों में भी क्षति हुई। गुरुवार शाम अचानक हुई इस बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।