8 मार्च आंतरराष्ट्रीय महिला दीवसके अवसरपर शहरमे अनेक जगह महिला दिवस का आयोजन कर समाज उत्थान हेतू कार्यरत महिलाओको सन्मानित कीया गया।
तेली समाज महिला मंडल सावनेर व्दारा अनिता सुरकार तथा वैशालीताई गोपाल घटे के नेतृत्वमे पोलीस स्टेशन सावनेर पहुँचकर महीला पोलीस कर्मचारी अधिकारी तथा महिला होमगार्ड को पुष्पगुच्छ तथा भेटवस्तुये देकर उन्हे सन्मानित किया। इस अवसरपर थानेदार मारुती मुलूक,समाजसेवी जीजाबाई तातोडे, सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघके अध्यक्ष कीशोर ढुंढेले, महिला पुलिस कर्मी संगीता कोवे, तेली समाज महिला मंडल की अनीता सुरकार आदीकी प्रमुख उपस्थितीमे कर्तव्यदक्ष महिला पुलिस कर्मचारीयो के हाथो केक काटकर जागतिक महिला दीवस मनाया।
महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपने परिवारीक जबाबदारीयाँ निभाते हुये अपने सहयोगी पोलीस कर्मीयोके साथ कंधेसे कंधा लगाकर अपने कर्तव्यदक्षता का परीचय देकर अपनी उपस्थिती दर्ज करानेमे कामयाब हो रही है.आज ऐसा कोई क्षेत्र नही जहा महिलाये नही.हर क्षेत्रमे अपनी उंची उडानोसे हर सफलता पा यही है. अपनी और अपने परिवारकी जान जोखीममे डाल अपने कर्तव्योका निर्वाह करणेवाली महिला पोलीस कर्मी मनिषा मंथनवार तथा सुप्रिया पाटील ने अपने विचार रखते हुये कर्तव्य तथा पारिवारिक जबाबदारी के बीच आनेवाली अडचनो पर अपने विचार रखे.वही थानेदार मारुती मुळुकने अपने संबोधनमे कहा की आज हर क्षेत्रमे महिलाये अपने कुशल कर्तव्योका परिचय देकर अपना नाम रौशन कर रही है.हमारे पोलीस स्टेशन मे कार्यरत सभी महिला पोलीस कर्मी इसकी एक मीसाल है.उन्हे जो भी कार्यालयीन दाईत्व सोपा जाय वे इसे सफल बनाने हेतू प्रयासरत रहती है. पोलीस की ड्युटी कर अपने परिवारकी देखभाल करणा सचमुच कठणाईयोका काम है फीरभी ये सभी हसते हसते दोनो जबाबदारीया बखुबी नीभा रही है.इस अवसरपर सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघके अध्यक्ष किशोर ढुंढेले ने अपने विचार रखते हुये कहा की महिलाये हर क्षेत्रमे अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर अपनी छाप छोडनेमे कामयाब हो रही है. हमारी संस्कृतीमे महिलाओका सन्मान ही सर्वोपरी होनेके साथ ही पुज्यनीय होनेकी बात कही।
आयोजन का संचालन प्रेरणा अंतुरकार ने तो आभार शुभांगी उमाटेने माना.ईस अवसर पर तेली समाज महिला मंडल सावनेर की अनेक बहनोने अपने विचार रखे वही कवीता पीसे ने “माई आणी माती” इस शिर्षकपर सुंदर कविता प्रस्तुत की,जागतिक महीला दिवसके अवसरपर मनीषा मंथनवार,संगीता कोवे,ज्योती नेवारे, सुप्रिया पाटील, ममता सरदो,प्रमीला चौधरी आदी महिला पोलीस कर्मीयोक साथ ही महिला होमगार्ड पथक की लक्ष्मी चौरसीया, मीनाताई सहीत अन्य कर्मीयोका पुष्पगुच्छ तथा भेटवस्तू देकर सन्मानित कीया.आयोजन के सफलतार्थ वैशालीताई घटे,शुभांगी उमाटे,वैशाली पाटील,सोनाली उमाटे, वैशाली प्रदीप घटे, स्नेहल पाटील, सुचिता देशमुख, मेघा घटे,वैभवी तपासे,श्रध्दा देशमुख,चेतना घटे आदीने परिश्रम लिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu