आंगनवाड़ी की छत झड़ रही, बच्चे खतरे के साये में  

आंगनवाड़ी छत की परत झड़ते जाने से समय रहते व्यवस्था नहीं होने पर बच्चो को क्षति पहुंचने का खतरा बन गया है. इस संबंध में विभाग को सुचना देने के बाद भी उचित कदम नहीं उठाए जाने की बात आंगनवाड़ी सेविका ने पंस बीडीओ को लिखे पत्र में कहि है.
धनगरपूरा स्थित अंगनवाडी क्र 2 कोष्टीपूरा प्राथमिक शाला की इमारत में चलाई जा रही है. उक्त इमारत का निर्माण कुछ ही वर्ष पूर्व किया गया है. बावजूद छत की परत झड़कर गिर रही है. फ़िलहाल ग्रीष्म अवकाश की वजह बच्चे नहीं आ रहे, मात्र बच्चो का वजन करना, आहार वितरण, टीकाकरण तथा माताओ की जाँच कार्य निरतंर जारी रहता है. उक्त इमारत के अन्य एक कमरे का एक निजी ट्यूटर द्वारा प्रतियोगी परीक्षा क्लासेस के लिए उपयोग लिया जा रहा. जबकि सरकारी ईमारत में क्लासेस के लिए कोई अधिकृत अनुमति नहीं ली गई है. और ना ही कोई किराया लिया जा रहा. फलस्वरुप उसी कमरे में आंगनवाड़ी स्थानांतरित करने की बात एक माह पूर्व पंस बीडीओ, गुटशिक्षाधिकारी, सीडीपीओ, मुख्याद्यापक कोष्टिपुरा शाला को पत्र द्वारा सूचित करने के बावजूद भी कोई उचित कदम नहीं उठाने की बात आंगनवाड़ी सेविका रेखा बाकडे ने बताई. ऐसी स्थिति किसी बच्चे के साथ अनहोनी हो जाने पर जिम्मेवारी किसकी रहेगी यह स्वाक भी उठाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *