अवैध रेती का वाहन जोरों पर चल रहे है।मंगलवार को अवैध रेती ढोने वाले एक टिप्पर को वाड़ी पुलिस ने पकड़ने से रेती माफिओं में हड़कंप मचा हुआ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र से टिप्पर क्र एम एच 40 सीडी 1502 वडधामना गोपाल ट्रेडर्स के आगे अमरावती रोड़ से अवैध रेती लेकर जा रहा था। सुबह ४:४५ को गस्ती के दौरान वाडी डीबी पथक पुलिस ने रेती टिप्पर को धर दबोचा।कलमेश्वर निवासी आरोपी टिप्पर चालक कलपेश ईश्वर मंडलेकर व गाडी मालक हेमंत धनराज हरबडे पर कारवाई कि गई। आरोपी चालक कलपेश ने खापा घाट से रेती का खेप भरा और वडधामना में खाली करने आया था।ट्रक में ओवरलोड माल था तथा आरोपी चालक से रॉयल्टी मांगने पर बातें घुमाने लगा।पुलिस ने मालक हेमंत को संपर्क कर थाने बुलाया तो रॉयल्टी ना होने की जानकारी दी।यह घटना से रेत माफियाओं में हड़कंप मची हुई है।वाड़ी पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ धारा 379 ,34 के तहत मामला दर्ज कर कूल २८ लाख ३० हजार का ट्रक व रेती का मुद्देमाल जप्त किया हैं।
आरोपी कोरोना संकर्मीत होने के कारण उसे सुचना पत्र पर छोड़ा गया।इस घटना को प्रमो गिरी, संतोष उपाध्याय, बंडू सिंग, शिवशंकर, मुनिंदर ने अंजाम दिया। आगे की कारवाई।पीआई प्रदीप सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में डीबी प्रभारी साजिद अहमद कर रहें है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu