अवैध रूप से रेत की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

नागपुर। (नामेस)।
बिना रॉयल्टी चुकाए चोरी-छिपे ढंग से बीना घाट से रेत की तस्करी कर ले जा रहे दो आरोपियों को एक ट्रक सहित पांचपावली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलने के बाद होप अस्पताल के पास ट्रैप लगाकर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में रेत की तस्करी कर ले जाई जाने वाली है। इसी सूचना के बाद पुलिस ने होप अस्पताल कामठी रोड के पास ट्रैप लगाया हुआ था। उसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 5343 तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस की टीम ने उसे रोककर चेक किया, तो उसमें रेत भरी हुई दिखाई दी। चालक से रेत के बारे में कागजात मांगने पर उसने बिना रॉयल्टी चुकाए चोरी-छिपे ढंग से रेत को लाने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रक चालक व मालिक रज्जन भूरा लाल मर्सकोलहे साजापानी, तहसील धनोरा, जिला सिवनी मध्य प्रदेश निवासी बीना घाट से बिना रॉयल्टी चुकाए चोरी-छिपे ढंग से इस रेत को भरकर लाया था। इस मामले में सिवनी मध्य प्रदेश निवासी, दिनेश नत्थूजी भड़ंग (40) बीना संगम वार्ड नंबर 2 कामठी निवासी सहित रज्जन भूरा लाल मर्सकोलहे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के  खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379 ,34 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत कोसे, पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश जायभाये, सिपाही विलास चौहान, राहुल लोखंडे, नितिन लोखंडे ने मिलकर अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *