अवैध मुरुम के वाहनों के चक्के थमे

वाड़ी लावा खड़गाव में भारी मात्रा पर अवैध उत्खनन की खबर शनिवार १६ जानेवारी को दैनिक मेट्रो समाचार में प्रकाशित होते ही तहसील प्रशासन में हलचल मची।30 साल से राजस्व की चोरी…बैगर अनुमति के धडल्ले से उत्खनन 25 लाख टेक्स बाकी कोई वसूली नही इस शीर्षक तले खबर को प्रमुखतासे प्रकाशित की गई।सुबह से ही तहसील प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मचा।

सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना दिन भर पचासों ट्रक चलने वाले ट्रक के पहिए शुक्रवार को थम गए।सभी अवैध व्यवसायीओ ने एक सप्ताह तक गाड़ियों को खड़े रखने का निर्णय लेने की जानकारी मिली।लेकिन तहसील के आला अधिकारी सुबह से ही खड़गाव,लावा वाड़ी क्षेत्र में अवैध मुरुम,गिट्टी के ट्रकों पर नजर रखे हुए थे।शुक्रवार को दोपहर 4 बजे के दौरान मण्डल अधिकारी आसिम अब्दुल गनी खान ने अपने दलबल के साथ एक मुरुम भरे टिप्पर को पकड़ लिया।
गाड़ी क्र एम एच 31 डीएस 6506 लावा से मुरुम भरकर टिप्पर निकला सोनबा नगर में जा रहा था तब तहसील के मण्डल अधिकारी के टीम ने शुक्रवार को 4 बजे के करीब मुरुम भरा ट्रक पकड़ा व चालक के साथ मुरुम भरा ट्रक थाने में लाया ,पूरी टीम थाने में आकर पीआई सुर्यवंशी को मिली।पुलिस जानकारी के अनुसार यह ट्रक वाड़ी निवासी नंदकिशोर गड़ले मालक, के धनलक्ष्मी ट्रेडर्स की है।

चालक सोहनलाल दमाये उम्र 32 को टिप्पर के साथ वाड़ी पुलिस में लाया गया।लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।पीआई प्रदीप सुर्यवंशी ने बताया कि मण्डल अधिकारी ने शिकायत नही की।केवल मुरुम भरा ट्रक पुलिस थाने में लाकर खड़े करने की जानकारी दी।रॉयल्टी नही भरने से अब तहसील विभाग जुर्माना के कार्रवाई करेंगे।इसके पहले अवैध रेती के ट्रकों पर हमने कार्रवाई की है। खबर प्रकाशित होते ही क्षेत्र के अधिकारि तथा उत्खनन के गोरखधंधे करने वाले पर आँच गीरी।अधिकारियों में हलचल मची तथा गोरखधंधे करने वालों में जबरदस्त हलचल मची थी।

अवैध उत्खनन या अवैध रेती मुरुम पर कार्रवाई करना जान पर बीतने का डर है।यह गाड़ी पकड़ने के बाद 5-6 और गाड़िया हमारे आजू बाजू खड़ी हुई।खदान पर जाते वक्त भी हमारी गाड़ी जाती नही।हमारी सुरक्षा का भी सवाल है।फिर भी हम कार्रवाई करते है।
मौके पर पंचनामा कर मुरुम के टिप्पर पर कार्रवाई की सोमवार को तहसील कार्यालय में जुर्माना भरने पर छोड़ा जाएगा।अब पुलिस थाने में टिप्पर को रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *