अवैध धंधों को लेकर कन्हान थाना हमेशा से चर्चा में रहा हैं,परंतु कुछ माह से छुटपुट घटनाओं को छोडकर क्षेत्र में शांती का माहौल बना हुआ हैं, जिससे आम नागरिकों में अमन चैन एवं नंबर दो का धंधा करने वाले सभ्य नागरिकों के बीच बेचैनी का महौल बना हुआ हैं.
कन्हान थाना सदैव से नंबर दो के धंधों के लिए बदनाम रहा हैं, परंतु जब से कन्हान थानेदार विलाश काडे के द्वारा कन्हान थाने का पदभार ग्रहण किया गया, तब से धीरे धीरे करके क्षेत्र में अवैध धंधों में ऐसा विराम लगा कि, किसी भी अवैध धंधे को लेकर अब सोचना भी गुनाह हो गया हैं. कोयला, रेती, जुआ, सट्टा, मिट्टी, मुरूम चोरी को लेकर बदनाम कन्हान थाना क्षेत्र में शांत विचारों वाले विलाश काडे के द्वारा ऐसा कानूनी डंडा चलाया कि, किसी भी क्षेत्र का नंबर दो वाला नागरिक हो, अवैध धंधा करने को लेकर थानेदार से पनाह मांग रहा हैं. जिससे आने वाले समय में भी क्षेत्र में ऐसी ही कानूनी पकड बनी रहेंगी, ऐसी नागरिकों को आशा हैं. जबकि दूसरे छोर पर नागरिकों में जारी चर्चाओं के अनुसार अक्टुबर – नवंबर माह में क्षेत्र में अवैध धंधे शुरू होने की पूरी संभावना हैं, जिसकों लेकर सुत्रों की माने तो अक्टुबर – नवंबर माह में दिपावली का पर्व मनाया जाएगा. इसकों लेकर सबसे ज्यादा जुआ का खेल होता हैं, तथा नागपुर के एक प्रसिद्व जुआ व्यापारी बहुत जल्दी क्षेत्र में जुआ शुरू कर सकते हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही हैं। जबकि कोयला भी जल्दी शुरू होने की राह पर हैं, जबकि रेती को लेकर वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा शुरू धरपकड के चलते फिलहाल इस क्षेत्र की तरफ नंबर दो वालों का ध्यान कम जा रहा हैं। ज्ञात हो की हाल ही में सत्रापुर स्थित एक मकान में एलसीबी के द्वारा जुआ अड्डे में मारी गई रेड के बाद एलसीबी के द्वारा 50 टन कोयला पकडा गया हैं, परंतु क्या आने वाले दिपावली के पर्व पर एलसीबी एवं कन्हान थानेदार की जुगलबंदी ऐसे ही शुरू रहेंगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को भी कहना पडें, अवैध धंधों को लेकर इतना सन्नाटा क्यों हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu