अरुणाचल प्रदेश के फॉरवर्ड पोस्ट में बोफोर्स तोपें तैनात

नई दिल्ली। (एजेंसी)।
भारत और चीन के बीच तनाव घटता हुआ नजर नहीं आ रहा है। चीन लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के फिराक में लगा है। भारतीय सेना चीन की हर नजर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। आज सेना ने अरुणाचल प्रदेश फॉरवर्ड पोस्ट में बोफोर्स तोपें तैनात कर दी हैं। इससे पहले पूर्वी लद्दाख की तरफ भी बोफोर्स तोपें तैनात कर दी गई थीं। सीमा से सैनिकों को हटाने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है।इसके बाद भी दोनों देशों की सेनाएं कई जगहों पर आमने-सामने डटी हुई हैं। इस बीच चीन ने भारत के साथ बातचीत की आड़ में सीमा पर 100 से ज्यादा अडवांस रॉकेट लॉन्चर की तैनाती की है। इतना ही नहीं, चीनी सेना ने एलएसी के नजदीक 155 एमएम कैलिबर की पीसीएल-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर को भी तैनात किया हुआ है।

सर्दियों से पहले सैन्य तैनाती बढ़ा रहा चीन
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में चीनी सेना के करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि चीन ने भारत के साथ अपनी हाई एल्टिट्यूड वाली सीमा पर 100 से अधिक अडवांस लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्चर्स को तैनात किया है। सूत्र ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी हिमालय की खून जमा देने वाली सर्दियों की तैयारियां कर रही है। यह तैनाती ट777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर के साथ भारतीय सेना की तीन रेजिमेंटों की तैनाती के जवाब में बचाव में की गई है।

टाइप पीसीएल-191 रॉकेट लॉन्चर भी तैनात
चीन ने भारतीय सीमा पर टाइप पीसीएल-191 रॉकेट लॉन्चर को भी तैनात किया है। इसे चीन के एआर 3 सिस्टम के आधार पर विकसित किया गया है। चीन के टाइप पीसीएल-191 को मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस परेड में प्रदर्शित किया गया था। इस रॉकेट सिस्टम की रेंज 350 किलोमीटर बताई जा रही है। यह मॉड्यूलर रॉकेट सिस्टम आठ 370 मिमी के रॉकेट को फायर कर सकता है।

चीन ने पीसीएल-181 हॉवित्जर को भी किया तैनात
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी सेना ने 100 से अधिक पीसीएल-181 ट्रक माउंटेड हॉवित्जर को भी तैनात किए हुए है। चीन का दावा है कि उसके पीसीएल -181 हॉवित्जर की फायरिंग रेंज ट777 से दोगुनी है। 155 एमएम कैलिबर की पीसीएल-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर को लद्दाख के आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है। चीनी मीडिया का दावा है कि कुछ दिनों पहले इसके भी एक उन्नत संस्करण को लद्दाख के पास तैनात किया गया है। यह होवित्जर 122 मिमी-कैलिबर का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *